धनबाद, जनवरी 11 -- झरिया, वरीय संवाददाता जियलगोरा स्टेडियम में चल रहे बीसीसीएल इंटर एरिया क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। पहला मैच लोदना और ब्लॉक-2 के बीच खेला गया। लोदना एरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 168 रन बनाए। धर्मेंद्र सिंह ने शानदार 67 तथा उदय शंकर ने 30 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए ब्लॉक-2 की ओर से प्रिंस ने 3 विकेट और बबलू ने 1 विकेट लिया। जवाबी पारी में ब्लॉक-2 की पूरी टीम 18.2 ओवर में 121 रन पर सिमट गई और इस तरह लोदना ने यह मैच 47 रन से जीत लिया। ब्लॉक-2 से गोपाल कुमार ने 29 और बबलू ने 22 रन बनाए। लोदना टीम की ओर से मुकेश कुमार ने 4 और संतोष ने 3 विकेट झटके। 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब लोदना के धर्मेंद्र सिंह को दिया गया। दूसरा मैच ईजे एरिया और बरोरा के बीच खेला गय...