मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद से आने वाली आधा दर्जन से अधिक नियमित व स्पेशल ट्रेनें काफी विलंब से शुक्रवार को मुजफ्फरपुर पहुंचीं। इनमें लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल स्पेशल और चर्लपल्ली-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन अनिश्चितकालीन विलंब से चल रही है। इन दोनों ट्रेनों के शुक्रवार की बजाय शनिवार तड़के पहुंचने की संभावना है। इधर, 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर सुपरफास्ट स्पेशल दोपहर 3.05 के बदले शाम 6.03 बजे मुजफ्फरपुर पहुंची। वहीं, 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल सुबह 8.20 बजे के बदले दोपहर 2.05 बजे पौन छह घंटे की देरी से आयी। इसके अलावा 05060 लखनऊ-कोलकाता स्पेशल 6.12 घंटे, 04450 दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल 7.46 घंटे, 12554 वैशाली एक्सप्रेस 1.49 घंटे की देरी से पहुंची। ऑपरेटिंग विभाग का कहना है कि ट्रेनों का अधिक...