बोकारो, दिसम्बर 19 -- इमामुल हई खान विधि कॉलेज में स्व. बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि मनाई गई। सहायक प्रो. शत्रुधन कुमार ने उनके झारखण्ड राज्य के स्थापना के कठिन संघर्षों को याद किया व छात्रों को उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ ए आर प्रधान ने भी उनके जीवन पर प्रकाश डाला और छात्रों को उनके संघर्षें से प्रेरणा लेने की सीख दी। इस अवसर पर कॉलेज के संस्थापक व सचिव डॉ आर ए खान व निदेशक डॉ एस आर खान ने भी अपने -अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रो॰ शशांक सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में सभी टीचिंग, नन टीचिंग स्टाफ व सभी छात्र-छात्राओं ने उनके चित्र पर मल्यार्पण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...