जयपुर, दिसम्बर 20 -- यात्रियों की बढ़ती संख्या तथा उनकी सुविधा को देखते हुए गाड़ियों की मांग भी लगातार बढ़ रही है, जिसे पूरा करने के उद्देश्य से उत्तर-पश्चिम रेलवे राजस्थान में 5 नई ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। ये सभी ट्रेनें नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी साल 2026 से शुरू होंगी और फिलहाल इनकी घोषणा 30 जून 2026 तक के लिए की गई है। इस पांचों गाड़ियों के बारे में उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इनमें से एक ट्रेन 04801/04802 सीकर-जयपुर-सीकर रहेगी, दूसरी ट्रेन 09635/ 09636 जयपुर-रेवाडी-जयपुर रहेगी, तीसरी ट्रेन 04853/04854 सीकर-लोहारू-सीकर रहेगी, चौथी ट्रेन 04879/ 04880 मुनाबाव-बाडमेर-मुनाबाव रहेगी और पांचवीं ट्रेन 04705-04706 हनुमानगढ-जयपुर-हनुमानगढ़ हैं। सबसे खास बात यह है कि ये सभी ट्र...