हरिद्वार, अक्टूबर 7 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने देवसंस्कृति विवि के आलोक कुमार पाण्डेय को एनएसएस के सक्रिय स्वयंसेवक माय भारत - राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्रपति पुरस्कार 2022-23 से सम्मानित किया। इस समारोह में राष्ट्रपति भवन की ओर से देसंविवि को परिवार को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। देसंविवि प्रमुख डॉ प्रणव पण्ड्या व शैलदीदी, कुलपति शरद पारधी, कुलसचिव बलदाऊ सहित विवि परिवार ने आलोक कुमार को बधाई दी। आलोक पाण्डेय ने डिजिटल साक्षरता, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना, डिजिटल इंडिया जैसे जन-कल्याणकारी अभियानों के प्रति जन-जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...