रामनगर, जून 17 -- रामनगर। पीपीपी मोड से अस्पताल के हटने के बाद व्यवस्थाएं पटरी पर आने लगी है। कई दिनों से बंद चल रहे एक्स-रे मंगलवार से अस्पताल में होने लगे हैं। सीएसएस डॉ. वीके टम्टा ने मरीजों से अस्पताल में ही एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड समेत सभी प्रकार की जांचे कराने की अपील की है। सीएसएस डॉ. टम्टा ने बताया कि अस्पताल में अधिकांश स्टाफ व डॉक्टर की तैनाती हो चुकी है। कुछ डॉक्टरों की कमी है, तैनाती के आदेश हो चुके हैं। अब रोजाना 60 से अधिक एक्स-रे हो रहे हैं। कहा कि एक्स-रे के लिए मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं है। यह सुविधा अस्पताल में ही आसानी से मिल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...