मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 23 -- पुलिस के ऑपरेशन क न्विक्शन अभियान के अन्तर्गत रंगदारी के आरोपी को एफटीसी कोर्ट 2 ने पांच साल 8 माह की सजा सुनाई है। अभियोजन के अनुसार वर्ष 2016 में आरोपी मोहन प्रधान निवासी गांव केरला थाना गंगोह पर रंगदारी मांगने व पडयंत्र रचने का मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मामले की सुनवाई एफटीसी कोर्ट नम्बर 2 में हुई। कोर्ट ने आरोपी के जुर्म स्वीकार करने पर जेल में बिताई गयी अवधि 5 साल 8 माह का कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने उस 4 हजार का जुर्माना भी लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...