रुद्रपुर, जनवरी 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर के तत्वावधान में आयोजित अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। इसमें मौर्य क्रिकेट अकादमी और एमेनिटी स्पोर्ट्स अकादमी ने अपने-अपने मैच जीते। पहला मैच एमेनिटी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर मौर्य क्रिकेट अकादमी और छावनी क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए छावनी अकादमी ने 30 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन बनाए। इसमें अर्शील ने 52 और अनमोल शर्मा ने 44 रनों का योगदान दिया। मौर्य अकादमी की ओर से सचिन सकलानी और संस्कार श्रीवास्तव ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मौर्य क्रिकेट अकादमी के कप्तान मयंक मुडिला ने 72 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई। दूसरा मुकाबला विशेष क...