देवरिया, जून 9 -- महुआडीह(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। महुआडीह चौराहे पर जाम की समस्या आम हो गई है। शाम ढलते ही प्रतिदिन चौराहे पर जाम जैसी स्थित उत्पन्न हो जा रही है। जिससे आधे- आधे घंटे तक वाहन सड़क पर फंसे रह रहे हैं। जाम के कारण लोगों को पैदल आना- जाना भी मुश्किल हो जा रहा है। वहीं जाम से निजात दिलाने के लिए कई बार पुलिसकर्मी भी बेबस नजर आते हैं। देवरिया- हाटा मार्ग पर महुआडीह चौराहा जाम का केन्द्र बन गया है। महुआडीह चौराहे पर सड़क किनारे दोनों पटरियों पर अतिक्रमण कर दुकानदार फल, जूस, सब्जी व चाय की दुकानें लगा रहे हैं। वहीं शेष बचे जगहों पर ठेले- खोमचे वालों ने अपना कब्जा जमा रखा है। जबकि सड़कों पर टेम्पो व ई- रिक्शा चालक अपनी वाहन खड़ा कर सवारियां भरते हैं, जिससे आए दिन चौराहे पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। शाम के समय अक्सर ...