नैनीताल, दिसम्बर 31 -- नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में भाई को सिगरेट पिलाने के आरोप को लेकर दो युवकों के बीच मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया। जानकारी के अनुसार, बुधवार को तल्लीताल रोडवेज स्टेशन के समीप दो युवकों के बीच विवाद हो गया। एक युवक ने दूसरे युवक पर अपने भाई को सिगरेट पिलाने का आरोप लगाया, जिसको लेकर दोनों में मारपीट में हो गई। थानाध्यक्ष मनोज नयाल ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर मारपीट करने के आरोप में अरबाज और साहिल का शांति भंग में चालाने किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...