बलरामपुर, सितम्बर 20 -- महराजगंज तराई, संवाददाता। तराई क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग टीम ने गांव में पहुंचकर नि:शुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण करके दवा वितरण किया। सभी को क्लोरीन की गोली व ओआरएस की पैकेट दी गई। स्वास्थ्य विभाग ने सभी को अवगत कराया की सभी लोग पानी को उबालकर पिएं, जिससे संक्रमण रोगों का खतरा न बढ़े। तुलसीपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मैटहवा मे स्वास्थ्य विभाग टीम के डॉ मनीष प्रताप सिंह व डॉ तैफैल व अन्य कर्मचारियों ने बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी। सभी का निशुल्क प्रशिक्षण कर दवाएं वितरण कर बीमारियों से बचाव व उनसे निपटने के लिए जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...