बलिया, दिसम्बर 23 -- बैरिया। लगातार बढ़ रही ठंड अब बच्चों व बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ने लगी है। ठंड के कारण सर्दी जुकाम के साथ-साथ निमोनिया से पीड़ितों की संख्या बढ़ने लगी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में औसतन दो दर्जन से अधिक बच्चे व बुजुर्ग बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। सीएचसी जयप्रकाश नगर, पीएचसी मुरली छपरा, कोटवां में भी बीमार बच्चों व बुजुर्गों की भीड़ सामान्य दिनों की तुलना में अधिक जुट रही है। इसमें अधिकांश बच्चे निमोनिया से पीड़ित रह रहे हैं। ठंड बढ़ने से सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार व सांस लेने में परेशानी व वायरल संक्रमण के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। सीएचसी सोनबरसा में तैनात वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों व बुजुर्गों को ठंढ से बचाने के लिये उनके परिजनों को विशेष व्यवस्था करनी च...