सीवान, अगस्त 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता पति की लंबी उम्र की सलामती की कामला लिए सुहागिन महिलाओं ने हरितालिका तीज पर मंगलवार को निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना की। रंग-बिरंगे परिधानों में सजी-संवरी महिलाओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पारंपरिक रूप से पूजा-अर्चना की। साथ ही पूजन सामग्री समेत व्रत का पारंपरिक पकवान पिड़किया, जटा-झूरी, खीरा, अमरुद, केला, सेव, संतरा, नाशपाती, अनार आदि फलों को प्रसाद के रूप में चढ़ाकर व्रत की कथा सुनी। हरितालिका तीज को लेकर विभिन्न मंदिरों समेत घर-आंगन में भक्तिपूर्ण वातावरण मंगलवार की सुबह से ही बना हुआ था। हरितालिका तीज की पूजा करने व कथा सुनने के लिए महिलाएं घर-आंगन से लेकर मंदिरों तक में जुटी रहीं। शहर के शुक्ला टोली हनुमान मंदिर में आचार्य पंडित नीतीश दुबे व भावनाथ मंदिर में आचार्...