आदित्यपुर, अक्टूबर 25 -- आदित्यपुर, संवाददाता। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने शुक्रवार को आदित्यपुर एवं आरआईटी के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। घाटों व नालों की साफ-सफाई, आवागमन मार्ग की मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था, गोताखोरों की उपलब्धता, बैरिकेडिंग, पेयजल की व्यवस्था तथा सुरक्षाबलों की तैनाती की स्थिति का जायजा लिया। सबसे पहले मार्ग-32 छठ घाट पहुंचे, जहां पर निगम की साफ-सफाई पर असंतुष्टी जाहिर करते हुए युद्ध स्तर पर दुरुस्त करने का निर्देश दिया। वहीं, नदी किनारे कचरा डंपिंग नहीं करने का निर्देश दिया। इसके बाद डीसी और एसी मार्ग-32, व्यवसायिक छठ घाट, कुलुपटांगा छठ घाट, जयप्रकाश उद्यान छठ घाट आदि का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभ...