गाजियाबाद, दिसम्बर 30 -- ई-रिक्शा चालकों के लिए जरूरी खबर है। एनसीआर के गाजियाबाद शहर में 01 जनवरी 2026 से बिना क्यूआर कोड वाले ई-रिक्शा नहीं चल सकेंगे। अधिकारियों का कहना है कि ई-रिक्शा चालक 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कराकर अपना क्यूआर कोड मुफ्त प्राप्त कर लें। डीसीपी ट्रैफिक त्रिगुण बिसेन के अनुसार, शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के साथ-साथ महिला सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए हर ई-रिक्शा को एक यूनिक क्यूआर कोड से जोड़ा जा रहा है। इस क्यूआर कोड में ई-रिक्शा चालक का नाम, फोटो, मोबाइल नंबर, वाहन पंजीकरण और परमिट से जुड़ी जानकारी दर्ज रहेगी। क्यूआर को कोड स्कैन करते ही उसकी और चालक की पूरी डिटेल सामने आ जाएगी, जिससे चालक की पहचान की पुष्टि आसान हो जाएगी। यह भी पढ़ें- NCR में बनेगा नया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, 31 एकड़ में...