देवघर, जनवरी 13 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना की पुलिस ने मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ व सिंघवा इलाके में छापेमारी की। लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस को किसी प्रकार की सफलता हाथ नहीं लग पाई । यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। सूचना के सत्यापन के बाद नगर थाना पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नंदन पहाड़ व सिंघवा इलाके में छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दोनों मोहल्ले के कई युवकों से मामले के बारे में जानकारी प्राप्त किया । लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लग पाई । पुलिस के अनुसार मामले की जांच किया जा रहा है। कई ठिकानों के बारे में जानकारी पुलिस को मिली है। साथ ही नशीला पदार्थ खरीद-बिक्री करने वाले के बारे में जानकारी मिला है। पुलिस उसका सत्यापन कर गिरफ्ता...