भागलपुर, अक्टूबर 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। रेलवे दो चरणों में स्वच्छता व सफाई अभियान चला रहा है। 1 से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा और 2 से 31 अक्तूबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को स्टेशन के खानपान स्टॉलों, कैंटीनों में साफ-सफाई का अधिकारियों ने जायजा लिया। स्वच्छ आहार अभियान के तहत अधिकारियों ने निरीक्षण किया। रेलवे अधिकारियों ने भागलपुर सहित जमालपुर में स्वच्छता, बर्तनों की साफ-सफाई व कूड़े का निष्पादन देखा। विक्रेताओं, रसोइयों और कैंटीन कर्मचारियों को स्वच्छता, स्वास्थ्य जांच और खाना पकाने व परोसने वाले क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने के बारे में जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...