हमीरपुर, जनवरी 13 -- हमीरपुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) विजय शंकर तिवारी के न्यायालय द्वारा जनपद के थाना मझगवां व थाना कुरारा से संबंधित गुंडा अपराधी को जनपद की सीमा से 06 माह के लिए निष्कासित/जिलाबदर किया है। जिला बदर किए गए अभियुक्तों में महेश राजपूत निवासी ग्राम गोहानी थाना मझगवां व दिलीप निवासी ग्राम क्योटरा थाना कुरारा हैं। 16 को लगेगा रोजगार मेला हमीरपुर। आगामी 16 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सरीला में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जॉब फेयर में कई प्रतिष्ठित कंपनियों/नियोजकों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...