संभल, दिसम्बर 20 -- तीन नवंबर को दुकानदार ने जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली थी। पत्नी ने पुत्रवधू समेत 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है । कोतवाली के संगम विहार निवासी श्रवण कुमार गुप्ता की सीओ ऑफिस के सामने दुकान है। वह 3 नवंबर को दुकान पर बैठे हुए थे । इसी दौरान उनकी पुत्रवधू वहां आ गई और उनके साथ अभद्रता करने लगी । जिससे आहत होकर उन्होंने दुकान के पीछे मंदिर परिषद में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया । उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई । मृतक की पत्नी ने अब मृतक की पत्नी सुमन कुमारी ने यशवीर सिंह निवासी वैशाली फेस 1 थाना चन्दौसी, राजेश चौहान, गीता चौहान, मयंक, शान्तम निवासी गौलागेज थाना चन्दौसी व.मुस्कान निवासी गौला गंज हाल निवासी वैशाली फेस -1 थाना चन्दौसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...