मोतिहारी, अक्टूबर 14 -- चकिया। विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात ने सोमवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित नामांकन कक्ष व परिसर का निरीक्षण किया। वहीं मौजूद एसडीएम निर्वाची पदाधिकारी शिवानी शुभम पिपरा 17 व डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी प्रकाश कुमार रजक कल्याणपुर 16 से आवश्यक जानकारी प्राप्त किया। साथ ही डीएम व एसपी ने फ्री एंड फेयर माहौल में नामांकन कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उनके काफिले के साथ अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे। अनुमंडल कार्यालय परिसर में प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...