मिर्जापुर, जनवरी 16 -- मिर्जापुर। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने शुक्रवार को भिस्कुरी स्थित ईवीएम/वीवीपैट गोदाम का मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम ने तैनात कर्मचारियों को साफ-सफाई और सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए तथा सुरक्षा कर्मियों से कहा कि ईवीएम व वीवीपैट को पूरी तरह सुरक्षित वातावरण में रखा जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अजय कुमार सिंह, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी अशोक त्रिपाठी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...