बहराइच, अक्टूबर 13 -- बौंडी थाना क्षेत्र के जैतापुर डीहा का मामला तेजवापुर(बहराइच)। सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे थाना बौण्डी क्षेत्र अंतर्गत जैतापुर डीहा पर बैटरी रिक्शा व ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर हो गई। जिसमें बैटरी रिक्शा में बैठे आठ लोग घायल हो गए। घायलों को बौंडी पुलिस ने आनन-फानन में इलाज के लिए फखरपुर सीएचसी भेजा। बौंडी थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ मौर्या ने बताया कि सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे सेमगढा चौराहे की तरफ से आ रही बैटरी रिक्शा में बिस्वा गांव की तरफ से आ रही ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने जैतापुर डीहा के पास मोड़ पर टक्कर मार दिया। जिससे बैटरी रिक्शा चालक सहित बैटरी रिक्शा में बैठे 03 पुरुष व 03 महिलाएं, 01 बच्च सहित आठ लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से उपरोक्त सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फख...