कानपुर, जनवरी 20 -- कानपुर। नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग के मद्देनजर रेल प्रशासन ने एकतरफा विशेष ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है। 04835 जोधपुर-गुवाहाटी वनवे विशेष ट्रेन 22 जनवरी यानी गुरुवार को चलेगी। इसमें एसएलआर के दो, स्लीपर के आठ, सामान्य के चार सहित कुल 14 कोच होंगे। स्पेशल ट्रेन जोधपुर से 15:30 बजे रवाना होगी और विभिन्न स्टेशन होते हुए अगले दिन शुक्रवार सुबह 7:10 बजे गोविंदपुरी आएगी। यहां से दस मिनट ठहराव के बाद 07:20 बजे रवाना होकर शनिवार सुबह 06:30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। इसमें सफर करने वाले यात्री अपना रिजर्वेशन करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...