उरई, जुलाई 9 -- कालपी। संवाददाता गुरु-शिष्य परंपरा का प्रतीक गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर कालपी नगर भक्ति और श्रद्धा में डूबा नजर आयेगा । नगर के लक्ष्मीनारायण मंदिर (बड़ा स्थान) में इस दिन विशेष धार्मिक आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारियां इन दिनों पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। श्री लक्ष्मीनरायन मन्दिर बड़ा स्थान कालपी के महन्त व महामण्डलेश्वर रामकरनदास महाराज के अनुसार 10 जुलाई गुरुवार को गुरु पूर्णिमा पर सुन्दरकांड पाठ, गुरुवन्दना, आरती और विशेष पूजन-अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा। धार्मिक कार्यक्रमों के पश्चात भंडारे का भी आयोजन किया गया है, जिसमें नगरवासियों व क्षेत्र वासियों व बाहर से आने वाले शिष्यों, श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप भोजन वितरित किया जाएगा। श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है। सुबह से ही भक्त...