मोतिहारी, जून 17 -- संग्रामपुर, निसं । संग्रामपुर पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए कुर्की के दो आरोपियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया। वहीं चार पियक्कड़ व चार वारंट मामले के आरोपी गिरफ्तार किये गये। थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि मश्रिग्राम तिवारी टोला गांव के महेश साह व संदेश साह ने कुर्की के भय से सरेंडर कर दिया। वहीं वारंट मामले में भनु राम भवानीपुर ,पंचभीड़वा के मोहन महतो व संग्रामपुर मठिया के असर्फी महतो व नगीना महतो वही शराब पीने के मामले में भवानीपुर के राम भरोश सहनी, मोती साह मंगलापुर के सूरज कुमार व वीरबहादुर सहनी शामिल हैं। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...