धनबाद, जनवरी 23 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास थाना क्षेत्र के काको मोड़ स्थित झरना होटल में गुरुवार को होटल संचालक अंबुज मंडल पर जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित के अनुसार पचगढ़ी बाजार निवासी धर्मेंद्र व बेहराकुदर निवासी शुभम 12 से 15 युवकों ने लाठी-डंडे व अवैध हथियार के साथ होटल पर धावा बोल दिया। अंबुज ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि बुधवार की शाम धर्मेंद्र व शुभम होटल में खाना खाने के बाद पैसे देने से इनकार कर दिया। पैसे मांगने पर गाली-ग्लौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के अनुसार अगले दिन गुरुवार की सुबह दोनों युवक अपने साथ 15-20 अज्ञात व्यक्तियों को लेकर होटल पहुंचे। सभी लोग लाठी-डंडा एवं अवैध हथियार (बंदूक) से लैस थे। जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। बेरहमी से मारपीट की गई। इससे उन्हें गंभीर चोटें आयी। आरोपियों ने गले...