प्रयागराज, दिसम्बर 25 -- सरोज विद्याशंकर इंटर कॉलेज में वार्षिक खेलकूद महोत्सव के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जूनियर वर्ग (6-8) में बालक वर्ग से उत्कर्ष सिंह की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अनिकेत और विष्णु तिवारी की टीमें क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। बालिका वर्ग में प्रियांशी की टीम विजेता और सौम्या की टीम उपविजेता रही। सीनियर वर्ग (9-12) में संस्कार शुक्ला के नेतृत्व वाली टीम ने कड़े मुकाबले में प्रथम स्थान हासिल किया। आशुतोष और उत्कर्ष कुशवाहा की टीमों ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं में साक्षी गुप्ता की टीम ने बाजी मारी, वहीं सुप्रिया और स्नेहा पांडे की टीमें अगले पायदानों पर रहीं। प्रबंधक...