कानपुर, दिसम्बर 22 -- कानपुर देहात। न्यू लाइट एजूकेशन सेंटर अकबरपुर द्वारा आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा-5 से 12 के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कक्षा-5 से 12 की 12 टीमों ने कबड्डी के खेल में सुंदर प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की। सबसे पहले जूनियर वर्ग में कबड्डी की प्रतियोगिता हुई। इसमें कक्षा-9 के आयुष यादव की टीम ने सबसे श्रेष्ठ प्रदर्शन किया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा-7 के अद्भुत यादव की टीम दूसरे स्थान पर रही। कक्षा-8 के आरुष प्रताप की टीम तीसरे स्थान पर रही। इसके बाद सीनियर छात्रों के बीच में कबड्डी की प्रतियोगिता हुई। इसमें कक्षा-11 के कैप्टन ब्रह्म यादव की टीम ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर कैप्टन ऋ...