सराईकेला, जनवरी 12 -- सरायकेला । जिला पुलिस में पदास्थापित एक हवलदार कि हार्ट-अटैक से मौत हो गई । हवलदार का नाम सागर हेम्ब्रोम (58) है । हवलदार के अचानक हुई मौत के बाद पुलिस महकमा में शौक की लहर दौड पडी । प्राप्त जानकारी के अनुसार हवलदार सागर हेम्ब्रोम सरायकेला-खरसावा जिले के कपाली ओपी में हवलदार के पद पर कार्यरत थे । सोमवार सुवह उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई । आनन-फानन में उन्हे सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया जहॉ चिकित्सको ने जॉच के बाद उन्हे मृत घोषित कर दिया । जानकारी के अनुसार मृतक सागर हेम्ब्रोम प0 सिंहभुम जिले के हाटगम्हारिया थानाक्षेत्र के अंर्तगत डीहापुसी गांव के निवासी थे । सदर अस्पताल में शव का पोस्टमोर्टम कराने के बाद उन्हे पुलिस लाईन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा शव को उनके परिजन को सौंप दिया गया है ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.