देवरिया, मई 27 -- देवरिया, निज संवादाता। जलकल कार्यालय के परिसर से मंगलवार की सुबह नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह व अधिशासी अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने कूड़ा उठाने वाले छ: ई- रिक्शा, एक-एक जेसीबी व पोकलेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि डोर टू डोर जाकर ई- रिक्शा कूड़ा एकत्र करेंगी। जिससे मोहल्लों से कूड़ा उठाने में सफाई कर्मियों को और भी आसानी होगी, वहीं लोग घरों से निकलने वाले कूड़े को इधर- उघर फेंकने के बजाए कूड़ा एकत्र करने वाली गाड़ियों में आसानी से डाल सकेंगे। वहीं जेसीबी व पोकलेन जैसे संसाधन उपलब्ध होने से बड़े नाले व छोटी नालियों की सफाई भी आसानी हो सकेंगें। इस दौरान सभासद नृपेन्द्र कुमार त्रिपाठी, सफाई निरीक्षक राजप्रताप सिंह, श्रद्धानन्द गुप्ता व अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...