बोकारो, अगस्त 14 -- बोकारो। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बुधवार को सेक्टर 4डी स्थित आशुतोष शिव मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई l यह कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। जिसमें महिला श्रद्धालुओं ने पीला वस्त्र धारण कर अपने सिर पर मंगल कलश लेकर चल रही थी l यह कलश यात्रा आशुतोष शिव मंदिर से शुरू होकर नगर के सेक्टर 4 स्थित जगन्नाथ मंदिर के सूर्य सरोवर में जाकर समाप्त हुई l जहां पर मंगल कलश में पूरे विधि विधान के साथ पुजारी के मंत्र उच्चारण के बीच पवित्र जल को भरा गया l इसके बाद जल से भरे मंगल कलश को पुन: सिर पर रखकर महिलाएं वापस आशुतोष शिव मंदिर तक आई l आशुतोष शिव मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...