गौरीगंज, जनवरी 13 -- शुकुल बाजार। मंगलवार को महोना व शुकुल बाजार उपकेंद्र से जुड़े करीब 50 गांवों में अचानक बिजली आपूर्ति ठप रहने से कस्बे और ग्रामीण अंचलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सुबह 10 बजे बिजली कटौती की गई, जो शाम 6 बजे जाकर बहाल हुई। कड़ाके की ठंड में आठ घंटे तक बिजली न होने से घरों में पानी की सप्लाई ठप हो गई। लोगों के मोबाइल तक डिस्चार्ज हो गए। वहीं दुकानों व छोटे कारोबारियों का कामकाज प्रभावित रहा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बार-बार बिना सूचना के बिजली कटौती की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...