सहारनपुर, सितम्बर 11 -- विद्युत वितरण खंड-जनक नगर के अधिशासी अभियंता अविनाश कुमार ने बताया कि अनवरत एवं सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 33 केवी लाइनों पर पेड़ों की कटाई-छंटाई तथा बिजनेस प्लान 2024-25 के अंतर्गत रीकंडक्टरिंग कार्य कराया जाएगा। इस कारण 12 सितंबर को जनक नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, हुसैन बस्ती उपकेंद्र से पोषित सभी 11 केवी फीडरों की सप्लाई सुबह 9 से 12 बजे तक तथा जैन बाग उपकेंद्र से जुड़े मुन्नालाल, जैन बाग, रायवाला, वर्धमान, हलालपुर, रामगढ़ व आजाद कॉलोनी फीडरों की सप्लाई सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में रायवाला, प्रताप नगर, कृष्णा नगर, जैन बाग, मंडी समिति, आजाद कॉलोनी, पक्का बाग, धोबीवाला, रामगढ़, हलालपुर, ताज कॉलोनी, एकता कॉलोनी, बजाज कॉलोनी व अन्य इलाके शामिल हैं। विभाग ने जनता स...