बरेली, अक्टूबर 4 -- स्टेट हाइवे फतेहगंज पूर्वी-दातागंज मार्ग स्थित रेल क्रॉसिंग-(344-सी) शनिवार और रविवार को बंद रहेगी। यहां रेल ट्रैक, चकरेल, पत्थर पैकिंग का काम होना है। राहगीरों को दो दिन पांच किमी घूमकर निबड़िया रेल क्रासिंग-(345-सी) होकर जाना होगा। फतेहगंज पूर्वी-दातागंज मार्ग से लोग बदायूं और आगरा आते-जाते हैं। बरेली-लखनऊ रेल मार्ग पर यहां बिलपुर कस्बे में क्रॉसिंग-(344-सी) है। इसको चार-पांच अक्तूबर को मरम्मत के कारण पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। रेलवे ने क्रॉसिंग-(344 सी) दो दिन बंद रखने की सूचना पुलिस-प्रशासन को दी है। यहां आरपीएफ की एक टीम तैनात रहेगी। आईओडब्ल्यू मोहम्मद जैद रजा खान ने बताया, फतेहगंज पूर्वी-दातागंज मार्ग स्थित क्रॉसिंग संख्या-344 सी चार-पांच अक्तूबर को बंद रहेगी। मरम्मत पूरी होने के बाद छह अक्तूबर की सुबह खुलेगी...