अररिया, सितम्बर 17 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों व स्कूलों में मंगलवार को बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा दी गई। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकरी डा. जमील अहमद कई विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जाकर दवा की खुराक की जानकारी लिए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों व स्कूलों में एक से पांच वर्ष तक व छह से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा दी गई है। उन्होंने बताया कि यह दवा पेट में कीड़ों व कृमियों को समाप्त करने के लिए दी जाती है। पेट में कृमि रहने से बच्चों का शारीरिक व मानिसक विकास कम हो जाता है। बच्चों का यह दवा देना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...