भभुआ, अगस्त 26 -- व्रती महिलाओं ने सोलह शृंगार व नए परिधान में की पूजा-अर्चना सुनी कथा मंदिर, ठाकुरबाड़ी, चबूतरे पर भगवान शंकर, पार्वती व गणेश की पूजा की (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। अखंड सुहाग की कामना, पति के दीर्घ स्वस्थ जीवन व सुखी परिवार की कामना को लेकर सुहागिन महिलाओं ने पूरी आस्था और उल्लास के साथ मंगलवार को हरितालिका तीज का निराजल व्रत रखा। शहर व ग्रामीण क्षेत्र के मंदिर, ठाकुरबाड़ी, चबूतरों के अलावा घरों में भगवान शंकर, पार्वती व गणेश की पूजा की और कथा श्रवण किया। इसके पहले व्रती महिलाओं ने भोर में स्नान-ध्यान के बाद व्रत का संकल्प लिया। पूरे दिन निराजल रह व्रती महिलाओं ने पूजा-अर्चना की। शहर के बाबाजी के पोखरा पर पूजा-अर्चना करने के लिए काफी महिलाएं जुटी थीं। व्रती महिलाओं साधना देवी व कौशल्या देवी ने बताया क...