पटना , जनवरी 24 -- बिहार राज्य कबड्डी संघ ने 72वीं सीनियर नेशनल महिला कबड्डी चैंपियनशिप के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 27 से 30 जनवरी 2026 तक तेलंगाना के गाची बोवली इंडोर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।
बिहार राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष अपूर्व सुकांत और सचिव विपुल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि टीम की कप्तानी शेखपुरा की मुस्कान को सौंपी गई है, जबकि टीम मैनेजर की जिम्मेदारी अविनाश कुमार और कोच की भूमिका ज्योति निभाएंगी।
बिहार राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष ने बताया कि टीम में मुस्कान कुमारी (शेखपुरा), रिया कुमारी, कोमल कुमारी, अनुप्रिया,अंजली भारती (सभी बेगूसराय), नैंसी प्रिया, लक्ष्मी कुमारी, कोमल कुमारी, शमा परवीन (सभी पटना),अमिषा कुमारी (सिवान),इंदु कुमारी (नवादा), सुंदर कुमारी (सीतामढ़ी), काजल सिंह (बक्सर), चंदा कुमारी (भोजपुर) शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित