कोच्चि , दिसंबर 21 -- नौ टीमों वाली चैंपियंस बोट लीग (सीबीएल-5) का पांचवां सीज़न 30 दिसंबर को कोच्चि के मशहूर मरीन ड्राइव पर आयोजित होगा।

आयोजकों ने इसका ऐलान करते हुए बताया कि इसका आयोजन 17 अक्टूबर को होना था लेकिन तकनीकी कारणों से इसे 30 दिसंबर के लिये स्थगित कर दिया गया। यह केरल टूरिज्म की देखरेख में होने वाली आईपीएल जैसी एक नौकायन लीग है।

अभी लीग की अंक तालिका पर प्राइड चेज़र्स 90 अंकों के साथ सबसे आगे हैं। चार बार की विजेता ट्रॉपिकल टाइटन्स 77 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। तीसरा स्थान बैकवाटर किंग्स (निरानम चुंडन, निरानम बोट क्लब के लिए रोइंग) और रिपल ब्रेकर्स (नादुभागम चुंडन, पुन्नामाडा बोट क्लब के लिए रोइंग) के बीच 66-66 पॉइंट्स के साथ साझा है।

बाकी टीमों में चंदन वॉरियर्स थंडर ओर्स, बैकवाटर चार्जर्स, बैकवाटर वॉरियर्स और वेव ग्लाइडर्स शामिल हैं। आयोजन का उद्घाटन कानून मंत्री पी. राजीव करेंगे। इसकी अध्यक्षता एर्नाकुलम के विधायक टी.जे. विनोद करेंगे। विधायक विनोद सोमवार को एर्नाकुलम जिला कलेक्टर प्रियंका जी. के साथ तैयारियों की समीक्षा के लिये एक महत्वपूर्ण आयोजन समिति की बैठक करेंगे।

आयोजकों ने कहा कि यह रेस कोच्चि के क्रिसमस और नये साल के जश्न में और भी रंग भर देगी। सीबीएल-5 के अंतिम मैच कोल्लम प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी के साथ होंगे और पांचवें सीज़न की चैंपियनशिप का फैसला भी उसी दिन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित