बारां , नवम्बर 28 -- राजस्थान में बारां जिले में रबी सीजन में फसलों की बुवाई अंतिम दौर में है, रबी में करीब 34 लाख तीन हजार हेक्टेयर में फसलों की बुवाई होनी है।संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) धनराज मीणा ने शुक्रवार को बताया कि इसमें से अब तक तीन लाख 20 हजार हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी है। वर्तमान में गेहूं की बुवाई जारी है।
उन्होंने बताया कि कृषि आयुक्तालय के आवंटन के अनुसार ही रबी सीजन में यूरिया की आपूर्ति हो रही है। रबी सीजन में यूरिया का प्रारंभिक शेष 12 हजार 176 टन था। पिछले दो महीने में कुल 47 हजार 700 टन आवंटन के विरुद्ध 43 हजार टन प्राप्त हो चुका है।
श्री मीणा ने बताया कि शुक्रवार को 2800 टन यूरिया इफको द्वारा सभी ग्राम सहकारी समिति एवं क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में आपूर्ति किया गया। आगामी दिनों में 1400 टन और यूरिया की आपूर्ति होनी है। जिले के किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद के साथ अन्य उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्तमान में 5093 टन यूरिया उर्वरक उपलब्ध है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित