प्रयागराज, नवम्बर 25 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के गंगानगर जोन के थरवई थाना क्षेत्र में देर रात 25 हजार के इनामी अभियुक्त से पुलिस से मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ थरवई थाना पुलिस की सिंगरामऊ पुलिया स्थित अंडरपास हाईवे के पास मुठभेड़ में शातिर बदमाश 24 वर्षीय मोनू पाल के दाहिने पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल गिरफ्तार अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 24 मोबाइल फोन, बिना नंबर प्लेट की एक स्कूटी, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है।

थरवई थाना पुलिस देर रात संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में 25 हजार के इनामी मोनू पाल के दाहिने पैर में गोली लग गई गोली लगने के बाद वह भागने की फिराक में था इसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा।गिरफ्तार अभियुक्त ने थरवई थाना क्षेत्र के गारापुर चौराहे पर स्थित मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान से 2 नवंबर 2025 की रात को चोरी की थी।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर जोन कुलदीप सिंह गुनावत के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ इस मामले में थरवई थाने में मुकदमा दर्ज है, इसी मुकदमे में पुलिस उपायुक्त गंगानगर जोन द्वारा अभियुक्त पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त फतेहपुर जिले के थाना खखरेरू के मोऊद्दीन का पूरा का रहने वाला है, गिरफ्तार अभियुक्त मोबाइल दुकान से मोबाइल चोरी करता था। चोरी के आरोप में कई बार वह जेल भी जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित