पटना , अक्टूबर 05 -- बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने रविवार को पटना नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत जलपूर्ति पाइपलाइन का विस्तार, घर घर कनेक्शन एवं उच्च प्रवाह बोरिंग निर्माण कार्य समेत 25 करोड़ रूपये की लागत की योजनाओं का शिलान्यास किया।

18 से अधिक वार्डों को लाभान्वित करने वाली इन योजनाओं को मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, जलापूर्ति योजना के तहत जलापूर्ति का कार्य, भवन निर्माण, पी.सी.सी. सड़क एवं भूगर्भ नाला निर्माण जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। इन सभी योजनाओं का मुख्य उद्देश्य पटना शहर के घनी आबादी वाले इलाकों में स्वच्छ, सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है।

श्री नवीन ने शिलान्यास कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आज विकास की राह पर दोगुनी गति से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जहां एक्सप्रेसवे के माध्यम से देश की यातायात व्यवस्था को नई दिशा दे रही है, वहीं बिहार सरकार शहरी बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ कर नागरिक जीवन को और आसान बना रही है।

मंत्री श्री नवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत यह सभी परियोजनाएं पटना शहर के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। जलजमाव से राहत, सुचारु आवागमन और स्वच्छ वातावरण इन योजनाओं के केंद्र में हैं। उन्होंने कहा कि बांकीपुर विधानसभा में विकास की गति निरंतर बढ़ रही है और स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों के सहयोग से हर मोहल्ले में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। यह सब प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री श्री कुमार की दूरदर्शी नीतियों का परिणाम है, जिसके कारण बिहार आज आत्मनिर्भरता और आधुनिकता की दिशा में तेजी से अग्रसर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित