चित्तौड़गढ़ , नवम्बर 30 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले में जब्तशुदा 23 क्विंटल से अधिक मादक पदार्थ पुलिस ने जलाकर नष्ट किये ।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि जिले के पुलिस थानों के मालखाना में जब्तशुदा मादक पदार्थों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, पुलिस निरीक्षक जोधाराम, थानाधिकारी चन्देरिया सुनीता गुर्जर सहित संबंधित 16 थानों के थाना प्रभारी की उपस्थिति में जलाया गया।
उन्होंने बताया कि इनमें 39 मामलो में अवैध मादक पदार्थ 22 क्विंटल 84 किग्रा 762 ग्राम डोडा चूरा, 31 किग्रा गांजा, दो किग्रा 820 ग्राम अफीम कम मार्फिन और 84 ग्राम एमडीएमए को चन्देरिया स्थित बिड़ला सीमेंट संयंत्र की कीलन में जलाकर नष्ट किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित