मोतिहारी, सितंबर 27 -- बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शनिवार को पूर्वी चंपारण जिले में करीब 210 करोड़ से अधिक की 12 महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया।

शिलान्यास अरेराज, तुरकौलिया, धोड़ासाहन, मधुबन एवं मेहसी में किया गये। इन योजनाओं में पथों का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण, नाला निर्माण समेत अन्य निर्माण कार्य शामिल है।

इस अवसर पर मंत्री श्री नवीन ने कहा कि आज बाबा सोमेश्वर नाथ की धरती से अपने शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत करने का मौका मिला। इन योजनाओं से ना सिर्फ़ चंपारण की जनता को सुगम यातायात की अनुभूति होगी बल्कि जल निकासी की भी बेहतर व्यवस्था मिलेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में पथ निर्माण विभाग लगातार नये आयाम लिख रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित