जयपुर , अक्टूबर 15 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले में पुलिस ने पिछले दो वर्षों से फरार इनामी बदमाश को चित्तौड़गढ़ शहर से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी हेमराज जाट (33) की चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा पुलिस को तलाश थी। चित्तौड़गढ़ पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार और भीलवाड़ा पुलिस द्वारा पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित