नयी दिल्ली , अक्टूबर 31 -- विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा केन्द्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों और केन्द्रीय पुलिस संगठनों के 1,466 कर्मियों को वर्ष 2025 के लिए 'केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक' से सम्मानित किया गया है।
गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।
'केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक' विशेष अभियान, अन्वेषण, आसूचना और फॉरेंसिक विज्ञान के क्षेत्रमें उत्कृष्ट कार्य को मान्यता एवं उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देने और कर्मियों व अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए दिया जाता है। यह दक्षता पदक सभी पुलिस कर्मियों और अधिकारियों का मनोबल बढ़ाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित
		
