पटना , अक्टूबर 06 -- बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को बताया कि पटना में लोकनायक जयप्रकाश नारायण पार्क (जेपी पार्क) के निर्माण को मंजूरी मिल गई है।
श्री चौधरी ने बयान जारी कर कहा कि 12 करोड़ 47 लाख रुपये से अधिक की राशि से बनने वाले पार्क का सारा काम ई-टेंडरिंग से होगा, जिससे पारदर्शिता रहे और अच्छी गुणवत्ता के साथ समय पर काम पूरा हो सके।
श्री चौधरी ने बताया कि पार्क बनाने के लिए जगह जेपी गंगा पथ और देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद बिहार गौरव उद्यान (वेस्ट टू वंडर थीम पार्क) के बीच तय की गई है। इसके लिए 170.57 डीसमिल परती जमीन की विवरणी और अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया है। जल संसाधन विभाग ने भी एनओसी दे दी है।
श्री चौधरी ने कहा कि योजना के तहत पटना के जिला पदाधिकारी समय-समय पर काम की निगरानी करते रहेंगे। नगर आयुक्त, पटना और बुडको के प्रबंध निदेशक यह सुनिश्चित करेंगे कि योजना की डुप्लीकेसी न हो। यह परियोजना आम लोगों के लिए सीधी सुविधा लेकर आएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित