बेमेतरा, सितंबर 28 -- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बेमेतरा पुलिस ने शनिवार को करीब 08 लाख 20 हजार रुपए मूल्य का गांजा नष्ट किया।

यह कार्रवाई बायोटेक फ्युल्स प्राइवेट लिमिटेड, पथर्रा में जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति की देखरेख में की गई। जिसकी जानकारी आज पुलिस ने मीडिया को दी।

पुलिस ने बताया कि 26 प्रकरणों से जब्त कुल 81 किलो 932 ग्राम गांजा को जलाकर नष्ट किया गया। इनमें सबसे अधिक सिटी कोतवाली क्षेत्र के 10 प्रकरणों से 58 किलो 641 ग्राम गांजा शामिल था। इसके अलावाखम्हरिया : 03 प्रकरण, 03 किलो 413 ग्रामसाजा : 02 प्रकरण, 02 किलो 923 ग्रामपरपोडी : 02 प्रकरण, 02 किलो 098 ग्रामबेरला : 05 प्रकरण, 06 किलो 834 ग्रामदेवरबीजा चौकी : 02 प्रकरण, 04 किलो 452 ग्रामकंडरका चौकी : 02 प्रकरण, 03 किलो 571 ग्रामइस कार्रवाई में एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू, एएसपी ज्योति सिंह, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, जिला आबकारी अधिकारी डॉ. पलक नंद सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित