श्री मोदी ने कहा कि 30 वर्ष से कम उम्र की युवा पीढ़ी भले ही उस दौर के बारे में पूरी तरह से न जानती हो, लेकिन पुरानी पीढ़ी को उस दौर की असुरक्षा, आतंक और नक्सली वारदातें याद है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों से लेकर डॉक्टरों और यहाँ तक कि आईएएस परिवारों ने भी राजद नेताओं के जुल्म सहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही कानून का राज बहाल हुआ है और बिहार की माताओं, बहनों और बेटियों को सबसे ज़्यादा राहत मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित