जयपुर , नवम्बर 01 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान 'सहकार से समृद्धि' की संकल्पना को साकार करने में देश के अग्रणी राज्यों में शुमार है।
राज्य में सहकारिता का नेटवर्क जमीनी स्तर तक मजबूत कर आमजन को अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित करने के निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अक्टूबर में आयोजित किया गया 'सहकार सदस्यता अभियान' राज्य में सहकार आंदोलन को नई ऊंचाइयां देने की दिशा में अहम कड़ी साबित हुआ है।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि 'सहकार सदस्यता अभियान' की अवधि पूर्व में दो से 15 अक्टूबर तक निर्धारित की गई थी, जिसे आशाजनक परिणामों के फलस्वरूप बाद में 22 अक्टूबर तक बढ़ाया गया। अभियान के तहत करीब 8,500 पैक्स के स्तर पर शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से पांच प्रकार की गतिविधियां आयोजित करके उनमें आशानुरूप परिणाम प्राप्त किये गए।
युवाओं एवं महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में सहकारिता से जोड़ना सबसे प्रमुख गतिविधि थी। इस दिशा में बेहतरीन कार्य करते हुए अभियान की अवधि में सहकारी समितियों के आठ लाख 90 हजार से अधिक नए सदस्य बनाए गए। यह निर्धारित लक्ष्य सात लाख 34 हजार की तुलना में करीब 21.25 प्रतिशत अधिक है।
सूत्रों ने बताया कि अभियान के तहत जयपुर संभाग में एक लाख 25 हजार नये सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य था, जिसकी तुलना में दो लाख तीन हजार सदस्य बनाये गए। उदयपुर संभाग में एक लाख एक हजार सदस्यों के निर्धारित लक्ष्य की तुलना में एक लाख 30 हजार नये सदस्य बनाये गए। अजमेर संभाग में एक लाख 15 हजार सदस्यों के निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले एक लाख 22 लाख नये सदस्य बनाये गए। जबकि, बीकानेर संभाग में 99 हजार के लक्ष्य की तुलना में एक लाख 19 हजार सदस्य बनाये गए।
इसी प्रकार, कोटा संभाग में 53 हजार के लक्ष्य की तुलना में करीब 68 हजार एवं भरतपुर संभाग में 74 हजार के लक्ष्य के मुकाबले लगभग 95 हजार नये सदस्य बनाये गए। जोधपुर संभाग में एक लाख 53 हजार नये सदस्य बनाये गए।
'सहकार सदस्यता अभियान' के तहत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लम्बित आवेदनों में से 38 हजार 850 कृषकों की आधार सीडिंग एवं 27 हजार 640 कृषकों की ई-केवाईसी का कार्य भी पूर्ण किया गया। साथ ही, इस दौरान 11 लाख से अधिक लोगों को प्रस्तावित नवीन सहकारी कानून के प्रमुख प्रावधानों की जानकारी प्रदान गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित