चंडीगढ़ , दिसंबर 24 -- पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) के महासचिव बलतेज पन्नू ने बुधवार को कहा कि प्रमुख नशा विरोधी अभियान 'युद्ध नशों विरुद्ध' के 300 दिन पूरे हो गये हैं और इस दौरान बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किये गये और बड़ी संख्या में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
एक मार्च 2025 से 23 दिसंबर 2025 तक के सरकारी आंकड़े साझा करते हुए श्री पन्नू ने बताया कि सरकार की मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण पंजाब पुलिस ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान 28,485 मामले दर्ज किये गये और 41,517 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बरामद किये गये नशीले पदार्थों में हेरोइन: 1,819.669 किलोग्राम, अफीम: 594.671 किलोग्राम, भुक्की/हरे पौधे: 27,160.449 किलोग्राम, चरस: 40.764 किलोग्राम, गांजा: 577.472 किलोग्राम, कोकीन: 4.364 किलोग्राम, आइस (सिंथेटिक ड्रग): 25.212 किलोग्राम और नशीला पाउडर: 40.551 किलोग्राम शामिल है। इसके अलावा 1,666 इंजेक्शन, 46,03,652 प्रतिबंधित गोलियां/कैप्सूल और 15.23 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त की गयी है।
श्री पन्नू ने कहा कि यह अभियान कई मोर्चों पर एक साथ लड़ा जा रहा है।, जहां पंजाब पुलिस सख्ती से कानून लागू कर रही है, वहीं प्रशासन और 'नशा मुक्ति मोर्चा' पुनर्वास और रोकथाम के लिए अथक मेहनत कर रहे हैं।
नशा मुक्ति मोर्चे के तहत पंजाब को पांच जोन माझा, दोआबा, मालवा पूर्वी, मालवा पश्चिमी और मालवा केंद्रीय में बांटा गया है। इस आंदोलन का एक मुख्य स्तंभ गांवों की रक्षा समितियां हैं, जिन्हें अब 'पिंड दे पहरेदार' के नाम से जाना जाता है। इनकी संख्या लगभग एक लाख वॉलंटियरों तक पहुंच गयी है।
श्री पन्नू ने घोषणा की कि 'युद्ध नशों विरुद्ध' का दूसरा चरण सात जनवरी से 25 जनवरी 2026 तक चलेगा। उन्होंने कहा कि यह किसी पार्टी या सरकार का अभियान नहीं है, यह पंजाबियों का पंजाब के लिए एक मिशन है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित